अमर शुक्ला ने संभाला बासल थाना प्रभारी का पदभार,वहीं पूर्व थाना प्रभारी सैनिक सामड के विदाई
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
बासल थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी के तौर पर अमर शुक्ला ने अपना पदभार ग्रहण किया। वहीं पूर्व थाना प्रभारी सैनिक सामड के विदाई एवं नव पदस्थापित थाना प्रभारी अमर शुक्ला के स्वागत में बासल थाना के एएसआई अखिलेश कुमार, विजय लकड़ा, मुंशी प्रतिक पांडे एवं अन्य जवानों ने जहाँ एक ओर फूलों का गुलदस्ता देकर सैनिक सामड को विदाई दी वहीं नए प्रभारी को भी फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button