हाईवा ट्रक से अवैध कोयला टपाने के मंसूबे को सुरक्षा कर्मियों ने किया ध्वस्त
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
गिद्दी : गिद्दी-रामगढ़ मुख्य सड़क पर केडी कंपनी के पास बीते सोमवार रात्रि तकरीबन एक बजे अवैध कोयला लदा हाईवा ट्रक को टपाने के मंसूबे को सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा ध्वस्त कर दिया गया.बताया गया है कि महाप्रबंधक कार्यालय की सुरक्षा पेट्रोलिंग पार्टी व सिरका पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा विफल कर दिया गया। इस संबंध में अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि सीसीएल जीएम की ऑफिस गश्ती दल और सिरका सुरक्षा गश्ती दल को बीती रात्रि भूली क्वार्टर व जीएम ऑफिस मुख्य सड़क पर एक कोयला लदा हाईवा ट्रक को मध्य रात्रि में देखरेख करते हुए एक बाइक जीएम ऑफिस की ओर आ रहा था। सीसीएल सुरक्षा विभाग गश्ती दल को देखते ही हाईवा ट्रक गिद्दी थाना क्षेत्र के टोंगी गाँव की ओर मोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रही। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दी गई। परन्तु पुलिस दो घंटे के बाद पहुंची। वहीं इस संबंध में गिद्दी पुलिस द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करते हुए किसी तरह की ऐसी सुचना से इंकार किया है. वहीं गुप्त सुचना के अनुसार पुलिस व सुरक्षा विभाग इसकी जांच में जुटा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि हैसालौंग के एक कोयला स्थल से हाईवा जेएच 02एयू 1833 पर अवैध तरीके से लोडिंग कर कोयला माफिया द्वारा टोंगी क्रशर के रास्ते केडी कंपनी के सामने से निकालते हुए हेसला की ओर जाने की फिराक में था। परन्तु स्थानीय एक सफेद पोश द्वारा इसकी खबर सिरका के एक गार्ड को दी गई। और उसका मंसूबा ध्वस्त हो गया. इसके पश्चात गिद्दी की ओर से एक ड्रेसर चार पहिया वहां लेकर केडी कंपनी के पास पहुंचा। जिसमें सफेदपोश नेता सवार होकर गिद्दी की ओर निकल गए। सूत्र बताते हैं कि मामले को दबाने के लिए भारी भरकम बोली भी लगाए जाने की सुचना मिली है.बहरहाल देखना है कि पुलिस और सुरक्षा विभाग की जांच में क्या निकल कर आता है.सच्चाई सामने आती है या फिर मामला को दबा दिया जाता है.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button