क्षेत्र में चोरी और नशे के विरुद्ध निषेधात्मक कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है पतरातू पुलिस
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
पतरातू थाना के थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बहुत से उदंड नवयुवक हैं जो चोरी तो करते ही हैं साथ ही साथ नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ बिगड़ैल नवयुवक क्षेत्र में गांजे और अन्य दवाई रूपी नशे की गोलियों का सेवन कर अन्य युवकों को भी इसकी लत लगा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पतरातू पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर वैसे बिगड़ैल नव युवकों के खिलाफ निषेधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए थाने में बुलाकर अन्य जानकारियाँ जुटाने में लगी है। गौतम कुमार ने कहा कि वैसे कोई भी कार्य जिससे हमारे समाज में नकारात्मक संदेश जाए मैं उन्हें हर हाल में रोक दूँगा। चाहे वह वारदातें चोरी की हो या नशे की इन सब पर रोक लगाने के लिए कोई भी कड़े कदम उठाना ही पड़े मैं उठाऊंगा। ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में छोटे-छोटे नव युवकों को आए दिन तरह-तरह के नशे करते देखा जा रहा है। जिनमें दवाई रूपी नशे की गोलियाँ भी है शामिल है तो बहुत सारे युवक गांजे की लत से बुरी तरह ग्रसित हो चुके हैं। जब उन्हें इन की तलब लगती है और उनके पास पैसे नहीं होते हैं तो वैसे ही बिगड़े हुए नवयुवक चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं जिससे समाज को दोतरफा नुकसान हो रहा है। इन्हीं की रोकथाम करने के लिए पतरातू थाना के प्रभारी गौतम कुमार ने कमर कस ली है और उनकी सीधी चेतावनी है ऐसे लोगों को कि या तो वे सुधर जाएँ अन्यथा उन्हें सुधारने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे वे उठाएंगे। किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ताकि हमारा समाज इस से और ग्रसित ना हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button