हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राधा गोविन्द विश्वविद्यालय स्थापना दिवस
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय प्रांगण में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल के स्वागत भाषण से हुआ। इसके बाद विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही, इस दिवस पर पूजा अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया। इस दिवस पर कुलाधिपति, प्रति कुलाधिपति, ट्रस्ट की सचिव, कुलसचिव, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने स्वर्गीय श्री गोविंद साह एवं स्वर्गीय राधा देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर प्रार्थना की।
मौके पर कुलाधिपति ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय अपने चार वर्ष पूरे कर चुका है। इस दौरान विश्वविद्यालय ने कई उतार-चढ़ाव देखे, साथ ही कई नई उपलब्धियों को भी हासिल किया। झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय एक अलख जगाने का कार्य कर रहा है। प्रति कुलाधिपति ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में अधिक ऊंचाइयों को छुआ है। इस विश्वविद्यालय की पहचान सिर्फ झारखंड में ही नहीं अपितु देश-विदेश में भी हो रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button