गोट बैंक” परियोजना के तहत जिला प्रशासन एवं बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के बीच हुआ एमओयू
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: गोट बैंक परियोजना के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन रामगढ़ एवं बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ।जिला प्रशासन, रामगढ़ की तरफ से जिला पशुपालन पदाधिकारी श्री कमलेश कुमार पिंगले ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर डीएमएफटी मद से रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड में गोट बैंक स्थापित करने का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में योग्य व जरूरतमंद लोगों को बकरियां उपलब्ध कराकर उनकी आय सुदृढ़ करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को नियमित रूप से परियोजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करने एवं संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button