गिद्दी जामा मस्जिद से सुबह 9:30 बजे पुरे जोशो खरोश के साथ जुलूस
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी।कोयलांचल तथा ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समाज द्वारा जश्ने ईद मिलादू न्नबी का जुलुस पुरे जोशो खरोश के साथ निकाला गया. गिद्दी जामा मस्जिद से सुबह 9:30 बजे पुरे जोशो खरोश के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदीपैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न-ए-ईद मिलादु न्नबी अकीदत और जुलूस के साथ मनाया गया.जश्ने ईद मिलादु न्नबी 12 रवि अव्वल शरीफ के पाक मौके पर मनाया जाता है. डाडी प्रखंड के हैदर नगर पछाड़ी, मोढा, चूल्हा बेड़ा कई जगहों से जुलूस-ए-मोहम्मदी जोश-खरोश के साथ निकाले गये जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल…, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम…जैसे नारे लगाए गए,जुलूस में अकीदतमंद बड़े-बड़े परचम तिरंगा झँडे के साथ लहराकर चल रहे थे। इस जुलूस में बच्चे-बड़े सभी कतार बद्ध होकर चल रहे थे. गिद्दी जामा मस्जिद के इमाम मुजाहिद हुसैन ने एक से एक तकरीरों से शमां को बांधे रखा.इस जुलूस में अनवर खान, भोला खान, मोहम्मद खुर्शीद, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हमीद, मोहम्मद इनाम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सुभान, बब्बन, गुलजार, रौनक, गुलाम मुस्तफा, हाजी शमशुल, मोहम्मद एजाज, मोहसिन खान, मोहम्मद इरफान, सलीम शहजादा, जमील रैन, ऐनुल होदा अंसारी,शमीम अंसारी, इजहार अंसारी, हाजी मुख्तार आलम, हाजी रशीद, अख्तर अंसारी, फारूक अंसारी, मुबारक अंसारी, अनीस अहमद, जमील अहमद सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button