
माता वैष्णों देवी मंदिर में शारदीय नवरात्र भंडारा के साथ संपन्न
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़। धार्मिक व आस्था का केन्द्र बना शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में पिछले नौ दिनों से चल रहे शारदीय नवरात्र का पूजन कार्यक्रम भंडारा के साथ संपन्न हुआ। इस भंडारा में लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में बीते 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र का पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ था, जो मंगलवार को माता के भंडारे के साथ संपन्न हुआ। भंडारा सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो देर शाम तक चला। इस भंडारे में श्रद्धालुओं ने कतार बद्ध होकर माता रानी का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में माता का दर्शन करने को लेकर श्रद्धालु नर-नारी व बच्चों की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालु माता रानी का जयघोष कर भक्ति भावना से ओत-प्रोत हुए जा रहे थे। इस भंडारे को सफल बनाने में पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव व महासचिव महेश मारवाह सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button