कुंटू बाबू होंगे रामगढ़ दशहरा समिति के मुख्य अतिथि, एसपी करेंगे उद्घाटन
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह की अध्यक्षता में समिति के सभी पदाधिकारियों ने एक मत होकर भाजपा रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को मुख्य अतिथि एवं रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय को उद्धातनकर्ता के रूप में आमंत्रित किया है,
उक्त बातों की जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने बताया की इस बार रामगढ़ छावनी फुटबॉल ग्राउंड में भव्यता के साथ रावण दहन का कार्यक्रम मनाया जाएगा क्योंकि कोविड प्रोटोकाल के तहत पिछले दो वर्षों से इस कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा था पर इस बार अनुमति मिलने पर सभी पदाधिकारियों में हर्ष है।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाए जाने पर कुंटू बाबू ने कमिटी संरक्षक सहित अध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह एवं सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। साथ हीं उन्होनें सभी को रावण दहन कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए कहा की इस बार हम कार्यक्रम को धूमधाम से मनाएंगे और इस बार रावण दहन का भव्य कार्यक्रम को देखने फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़ में हजारों की भिड़ मौजूद रहेगी, जिसकी व्यवस्था और देख रेख कमिटी के लोग प्रशासन के सहयोग से होगा जिसकी तैयारी की जा चुकी है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button