
भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों के साथ मैं हूँ और जनप्रतिनिधि होने के नाते निवेदन से बात नहीं बनी तो धरना भी करूंगी,आंबा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रांची/भुरकुंडा:- सीसीएल बरका सयाल प्रबंधन द्वारा विगत दिनों भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण मामले को लेकर जारी की गई बेदखली नोटिस मिलने के बाद पहले दिन से ही स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद स्थानीय लोगों के हित में सकारात्मक पहल कर रही है| भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों व दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं हो उसके लिए सीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक से मुलाकात भी की परंतु विगत दिनों सीसीएल प्रबंधन द्वारा भुरकुंडा बाजार में सर्वे का काम करने पर भुरकुंडा वासी डरे सहमे हैं और इस दौरान इस पूरे मामले पर सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे आजसू पार्टी पर विधायक ने कड़ा प्रहार किया| उन्होंने इस मामले पर कहा कि भुरकुंडा वासियों के भावनाओं साथ सिर्फ और सिर्फ आजसू के नेताओं ने राजनीति करने का प्रयास किया, उनके पार्टी के नेताओं का सिर्फ और सिर्फ फोटो खिंचवाने का काम बाकी रह गया है, यही वजह है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया| जबकि इस पूरे मामले में हमने अपनी पैनी नजर बनाए रखी हुई है, पल-पल भुरकुंडा बाजार के व्यवसायियों से मिलकर आगे की रणनीति तय की जा रही है|
विधायक ने कहा कि भुरकुंडा वासियों के हक अधिकार की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी हैं, सीसीएल द्वारा की जा रही पल-पल की कार्रवाई पर हमारी नजर है और भुरकुंडा वासियों को हो रही परेशानियों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया है| विधायक ने कहा कि मौजूदा स्थिति से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराने के लिए भुरकुंडा के व्यापारी संघ व दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सीसीएल के सीएमडी सहित माननीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक जाऊँगी और जब तक इस मामले में न्याय नहीं मिलेगा तब तक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करती रहूंगी, भुरकुंडा वासियों के साथ अन्याय ना हो उसके लिए विधायक अंबा प्रसाद अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहेंगी, सीसीएल द्वारा की जा रही कार्रवाई पर अगर धरना प्रदर्शन करने की भी नौबत आई तो वह खुद धरना करेंगी |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button