आठवें दिन माँ दुर्गा के अष्टमी स्वरूप माँ महागौरी की पूजा विधि से
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
कुजू साबेडा में माँ दुर्गा की पूजा भव्य रूप में। शारदीय ग्रेटवरात्रि के आठवें दिन माँ दुर्गा के अष्टमी स्वरूप माँ महागौरी की पूजा विधि से। मां दुर्गा की पुष्पांजलि आरती, महा प्रसादी का मै. इस कार्यक्रम का प्रदर्शन सदस्यता के समर्थन से किया जाता है। पूजा में यजमान के रूप में कुमारसिंह सिंह और उनके धर्म पत्नी, रायकेश सिंह और मनोज मिश्रा और पुरोहित के रूप में मृत्युंजय और नारायण हिंदू धर्म के साथ पूजा पाठ ने कहा। कार्य को पूरा करने में काम करने के लिए, सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, ऋणे करमाली अन्य लोगों का समर्थन करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button