निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
रामगढ़: निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन का शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने अब तक हुए कार्यों जायजा लेते हुए ओटी कक्ष, जनरल वार्ड, लेबर रूम, एसएनसीयू, प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, ओपीडी कक्ष, कैंटीन, फायर सेफ्टी सिस्टम, रैंप आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने सदर अस्पताल भवन में बनाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम आदि का भी जायजा लिया एवं जल संचयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार को नियमित रूप से निर्माणाधीन सदर अस्पताल भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करने एवं ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, डीपीएम एनएचएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक श्री अतिंद्र उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button