
बाबासाहेब आंबेडकर सिर्फ भारत नहीं संपूर्ण विश्व और मानवता के लिए प्रेरक- अंबा प्रसाद
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
केरेडारी: केरेडारी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद शामिल रही।केरेडारी प्रखंड अंतर्गत पांडेपूरा, गरी कला, केरेडारी, सलगा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं कार्यक्रम स्थल में पहुंचने से पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक रूप से फूल माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने ग्राम पांडेपूरा में नवनिर्मित अंबेडकर भवन का नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया और बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय इतिहास के सदैव के लिए अमर महापुरुषों में हैं। उन्होंने देश और समाज के लिए जो कार्य किए वैसा इतिहास में बहुत कम बार होता है। उन्होंने हमारे देश और समाज को भेदभाव रहित और समतामूलक भविष्य दिखाया उससे जो सामाजिक क्रांति आई है वो निश्चित रूप से हमारे देश और समाज में लगातार सुधार लाने का काम करती रहेगी। बाबा साहब के नेतृत्व में बना भारत का संविधान पूरे विश्व में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। बाबा साहेब ने भेदभाव, अस्पृश्यता, शोषण के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है वो हम सबके लिए प्रेरणा श्रोत है। बाबासाहेब भारत के लिए ही नहीं संपूर्ण विश्व और मानवता के लिए प्रेरक हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button