
महाप्रबंधक अरगड्डा ने अपने वायदे को पूरा करने की पहल का एक कदम बढ़ाया आगे
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :गिद्दी चौक से लोहा पुल तक जर्जर पड़े सड़क का निर्माण करवाने की पहल अरगड्डा क्षेत्र महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा की जा रही है.इस दिशा में उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाते हुए दुर्गा मंडप जाने के रास्ते में मुख्य सड़क पर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया.इसके पहले महाप्रबंधक द्वारा सड़क निर्माण का शिलन्यास करने के पहले गिद्दी के समाज सेवी विकास सिंह द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया.विदित हो कि जनहित के काम को सर्वोपरि समझते हुए महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा प्राथमिकता देते हुए 300 मीटर मुख्य सड़क के निर्माण के लिए शिलान्यास कर कालीकरण सड़क का मार्ग प्रशस्त हो गया.विदित हो कि सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने महाप्रबंधक अजय सिंह के समक्ष इस जनहित मुद्दे को उठाया गया था.ततपश्चात महाप्रबंधक श्री सिंह ने क्षेत्र के एसओसी गौरव तिवारी के साथ उक्त जर्जर सड़क का निरीक्षण करते हुए दुर्गा पूजा के पहले कालीकरण सड़क निर्माण करने की बात कही गयी थी.इसके लिए सीसीएल द्वारा टेंडर वगैरह की प्रक्रिया पूरी करते हुए इसका शिलान्यास आखिरकार दुर्गा पूजा के पहले कर दिया गया है.मुख्य सड़क की व्यस्तता को देखते हुए इसका कालीकरण बहुत ही जरूरी था.इसका निर्माण हो जाने से मुख्य सड़क पर आवागमन की परेशानियों से लोगों को निजात मिल जाएगा.इस मौके सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरुण कुमार सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, पंचायत ग मुखिया हीरालाल गंझू समाज सेवी विकास कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह, लोकेश सोनी, रमेश राजभर, राजेश गुप्ता, अवधेश उपाध्याय, रविंद्र सिंह, एस के झा आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button