बटुका में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,पंकज महतो ने कहा कि खेल से आपसी मेल बढ़ती है
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
सोमवार को पतरातू प्रखंड के ग्राम बटुका में अमर शहीद निलाम्बर पीताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट चार दिवसीय मैच का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो उपस्थिति हुए। उन्होंने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक मारकर मैच का उद्घाटन किया। खिलाड़ीयो से पंकज महतो ने कहा कि खेल से आपसी मेल बढ़ती है साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल हम सबों को एक जगह मिलाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेल का आयोजन से ग्रामीणों को खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है पर बहुत अफसोस है की बड़कागांव विधानसभा में कहीं भी किसी पंचायत में अच्छा खेल का मैदान नहीं है। झारखंड सरकार को चाहिए कि हर पंचायत स्तर पर खेल का मैदान बनाया जाए ताकि खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर पर खेलें ।
बटूका पंचायत की सड़क लगभग पंद्रह साल से पूरी जर्जर है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए बड़कागांव विधानसभा की जनता विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन आवास पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है वहीं दूसरी ओर विधायक परिवार जेल पॉलिटिक्स कर पूरी बड़कागांव की जनता को गुमराह कर रखा है आने वाले दिन में जनता इसका जवाब देगी मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार,विनोद मांझी,सचिव दिनेश गंझू,विजेंद्र गांझु,सह सचिव सुमित कुमार,नेपाल कुमार गांझु, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार,मंटू गांझू दौलत सिंह, सरभू करमाली आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button