होसिर में चेहल्लुम पर हुआ शानदार लाठी का मुकाबला,खिलाड़ियों ने बेह्तरीन और हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :चेहल्लुम के मौके पर होसिर में रविवार को शानदार लाठी के मुकाबला का सफ़ल आयोजन किया गया. हुसैनी क्लब होसिर के द्वारा लाठी मुकाबला का आयोजन किया गया l जिसमे चूल्हा बेड़ा, ऊपर चिकोर, हेहल रामगढ़, कर्मा रामगढ़, पछाड़ी गांव के खिलाड़ियों ने बेह्तरीन और हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कियाlजिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार यादव प्रदेश राजद नेता, प्रदेश कांग्रेस नेता विशिष्ट अतिथि शांतनु मिश्रा,तबारक राईन समाजसेवी होसिर,धनराज यादवअपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए. विजेता टीम को पुरुस्कार दिया गयाl इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एनामुल अन्सारी, उपाध्यक्ष मंनु राईन,सचिव अरबाज अन्सारी, उपसचिव अल्ताफ अंसारी, कोषाध्यक्ष सदीक अन्सारी,तनवीर असरफ,सैयुब अंसारी,नौशाद अंसारी,
आसिफ अंसारी, तौसीफ अंसारी, निसार अंसारी ,इबरार अंसारी, तमीम अंसारी एवं अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहाl
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button