उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़: शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त विभिन्न अनुशंसाओं के आलोक में हो रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं को ससमय में पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला अनाबद्ध निधि के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण, पीसीसी पथ निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी ली वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, पलानी झरना तक पहुंच पथ के निर्माण, विद्युत शवदाह गृह में जनरेटर बोरिंग व इंटेक वेल, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच पथ के निर्माण व मरम्मती, सखी वन स्टॉप सेंटर तक पहुंच पथ, आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button