जमीन हड़पने एवं पुलिस द्वारा गाली गलौज करने को लेकर भुक्तभोगी ने उपायुक्त को दिया आवेदन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
कुजू : ओपी क्षेत्र के मुरपा निवासी सुरेश अगरिया पिता नोगो अगरिया ने गुरुवार को उपायुक्त रामगढ़ को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि खाता नंबर 35 प्लॉट नंबर 1994 रखवा 69 डिसमिल जमीन की मापी को लेकर 8 सितंबर 22 को पुलिस अधीक्षक एवं उपायुक्त रामगढ़ के अलावे संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया था। भुक्तभोगी का कहना है कि उक्त आदेश के आलोक में दिनांक 21 सितंबर 22 को संध्या 6:00 बजे कुजू पुलिस कर्मी मेरे घर पर आकर मुझे गाली गलौज किया तथा डरा धमका कर कहा कि तुम्हारा जमीन नहीं है और जमीन खोजते हो। आवेदन में कहा है कि मुरपा निवासी अनिल मोदी एवं काशी महतो द्वारा हमारे जमीन को हड़प लिया गया है। उक्त जमीन मेरे पूर्वज चुटरा अगरिया के नाम से खतियान में दर्ज है। इस संबंध में भुक्तभोगी अपने परिवार के साथ पहुंचकर उपायुक्त रामगढ़ एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button