
डाडी मुखिया ने असहाय गरीब परिवार को मुहैया करवाया चावल
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी : डाड़ी प्रखंड के डाड़ी पंचायत अंतर्गत डाड़ी गाँव में भ्रमण पर निकले मुखिया लखनलाल महतो को पता चला कि पुराना ब्लॉक डाडी निवासी सैला मुंडा और उसकी पत्नी के पास खाने के लिए चावल कुछ भी नहीं था. वे लगभग 2 महीने से बीमार भी हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वे इलाज करवाने में भी असमर्थ हैं।तत्काल मुखिया श्री महतो ने स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित किया और असहाय परिवार को 50 किलोग्राम चावल उपलब्ध करवाया। साथ ही डाडी उपस्वास्थ केंद्र में मौजूद स्वास्थकर्मी से उनका इलाज भी करवाया.इतना ही नहीं उक्त बीमार दम्पति की देख रेख करते रहने का भी बीड़ा मुखिया द्वारा उठाया गया।
मौके पर उनके साथ राजकुमार लाल, रितेश महतो (डीलर),सुबोध कुमार,रितेश ठाकुर, किरण देवी (पंसस) समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button