फोटो शांतनु मिश्रा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
रामगढ़. रामगढ़ निवासी शांतनु मिश्रा को राजीव गांधी प्रचायती राज संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के निर्देश पर प्रदेश के चार नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. ये चारो पूर्व में संगठन के जोनल को-ऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहे थे. इन चारों में रामगढ़ निवासी शांतनु मिश्रा भी शामिल हैं. श्री मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुये प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर किया है कि इनके कार्यों से संगठन प्रदेश में और अधिक मजबूत होगा. शांतनु मिश्रा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर रामगढ़ जिला के कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बलजीत सिंह बेदी, मुकेश यादव, शहजाद खान, संजय साव, बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल, जय कुमार अग्रवाल, उपेंद्र वर्मा, मंटू करमाली, रामविनय महतो, संतोष सोनी, जनार्दन पाठकआदि शामिल हैं.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button