कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं को लेकर बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा से अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष रामगढ़ जिले में अब तक हुई वर्षा की जानकारी लेने के उपरांत जिले में खरीफ व रबी फसलों के बीजों व खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक करने एवं पैक्स केंद्रों के माध्यम से ससमय किसानों को बीज उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।केसीसी की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को शेष बचे किसानों को भी जल्द से जल्द केसीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने केसीसी ऋण के तहत लंबित आवेदनों की समीक्षा के क्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक को कार्यों को गंभीरता से लेने एवं किसानों को ससमय ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतस्यपालकों को दिए गए लाभ की जानकारी दी गई इस संबंध में उपायुक्त में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने मछुआरों को आवास उपलब्ध कराने हेतु वेद व्यास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
झारखंड फसल राहत योजना के तहत हुए कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अब तक हुए कार्यों पर असंतोष जाहिर किया एवं ज्यादा से ज्यादा योग्य किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने पीएम किसान के लाभुकों का ई-केवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। पशुधन विकास योजना के तहत हो रहे कार्यों पर उपायुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए कार्यों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों में लंपी स्किन बीमारी के कुछ मामले पशुओं में पाए गए हैं जिसके प्रति रामगढ़ जिले के पशुपालकों को विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए जागरूक किया जाए एवं कोई भी मामला सामने आने पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर पशु का इलाज किया जाए। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त पौधा संरक्षण योजना सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button