विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर केरेडारी प्रखंड बुंडू एवं पताल पंचायत मे जले हुए ट्रांसफार्मर को बदला गया, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती पंचायत बुंडू एवं पताल गांव के जले हुए ट्रांसफरमरो को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद के पहल पर बदला गया एवं उक्त गांवों में बिजली बहाल की गई| इस दौरान ग्राम पंचायत पताल के टोला खलारीकोचा मे 25 केवीए का जले हुए ट्रांसफार्मरों को स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बदला गया वही बुंडू पंचायत के ग्राम बटूका टोला हरैया टाड़ मे 63 केवीए के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया| ज्ञात हो कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों को अति सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था एवं छात्र छात्राओं एवं बच्चों के पढ़ाई लिखाई का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय विधायक को दी जिसके बाद विधायक अंबा ने प्राथमिकता दिलाते हुए तुरंत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया| इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी बिजली की समस्या होती है तो सीधे हमसे संपर्क करें| ट्रांसफार्मर मिलने के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, पताल पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वर महतो, अर्जुन, सनोज, संजय, बुंडू पंचायत के अध्यक्ष मोहन करमाली, रामचंद्र ऊराव, मिथिलेश कुमार,विनोद उरांव, वीरेंद्र उरांव, उमेश, ईश्वर महतो समेत समस्त ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button