रामगढ़ में लाइब्रेरी साइंस व्यावसायिक पाठ्यक्रम में पढ़ाई आरम्भ हो चुकी है
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में लाइब्रेरी साइंस में ऑनलाइन नामांकन जारी है। ध्यातव्य है कि रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में लाइब्रेरी साइंस व्यावसायिक पाठ्यक्रम में पढ़ाई आरम्भ हो चुकी है। रिजल्ट शत प्रतिशत रहा तथा इस वर्ष जो विद्यार्थी अब तक नामांकन नहीं करवा सके हैं वे रामगढ़ महाविद्यालय कार्यालय में कार्य दिवस में आकर नामांकन फॉर्म प्राप्त करके नामांकन ले सकते हैं।
ज्ञात हो कि रामगढ़ महाविद्यालय में क्सग बी.सी.ए. की पढाई आरम्भ हो चुकी है। सेमेस्टर – का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कुछ ही दिनों के अंदर बी.सी.ए. का भी नामांकन चांसलर पोर्टल के द्वारा आरम्भ होगा। जो छात्र बी.सी.ए. में नामांकन करवाना चाहते हों वे चांसलर पोर्टल खुलने पर उसमें आवेदन करके नामांकन ले सकते हैं। किसी भी तरह की कठिनाई हो या जानकारी प्राप्त करनी हो तो वो आकर महाविद्यालय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी व्यवसायिक पाठ्यक्रम के निदेशक एवं समन्वयक डॉ. शारदा प्रसाद एवं डॉ. बक्शी ओम प्रकाश सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button