![](https://thechangenews.com/r3e/uploads/2022/09/IMG-20220908-WA0009-780x470.jpg)
सीसीएल कर्मी के लापता के 48 घंटे बाद भी नही मिला सुराग, गोताखोरों ने खदान में किया तलाश
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
कुजू:पुंडी परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी बासुदेव महतो के आरा कोलियरी खदान में डूबने की आशंका को लेकर परिजनों द्वारा गुरूवार को गोताखोरों की मदद से खोजबीन करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया। सूचना के बाद मांडू अंचलाधिकारी जय कुमार राम घटनास्थल का जायजा लेते हुए परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। शव की तलाश को लेकर बोकारो के 12 सदस्यीय गोताखोर के साथ पहुंचे महताब आलम ने बताया कि काफी गहरा खदान है. टीम द्वारा काफी प्रयास किया गया, लेकिन अंतिम समय तक शव नहीं मिल सका। ज्ञात हो कि आरा बी टाइप कॉलोनी निवासी पुंडी परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी बासुदेव महतो पिता स्वर्गीय लाली महतो (51 वर्ष ) मंगलवार की देर शाम से लापता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button