रामगढ़ स्थित थाना चौक में ऐथनीका टैटूज का लाभ मिलेगा माननीय गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
ऐथनिका टैटूज आधुनिक फुल एयर कंडीशन शोरूम वर्कशॉप का शुभ उद्घाटन आज दिनांक 7/सितंबर/ 2022 को माननीय मुख्य अतिथि माननीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कर कमलो द्वारा की विधिवत रूप से फीता काटकर की गई ! एवं सम्मानित अतिथि के रूप में धनेश्वर महतो जिला परिषद सदस्य रामगढ़ सदर, उपस्थित थे ! सर्वप्रथम पंडित सुशांत पांडे के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मंत्र उच्चारण के साथ की गई ! एथनिका टैटूज आर्टिस्ट ऋषि राज के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर, बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर एवं अपने प्रतिष्ठान का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्वागत करने वालों में रामा विश्वकर्मा,मीना देवी,रिंकू विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, साधु विश्वकर्मा के द्वारा की गई! मौके पर सांसद महोदय ने टैटू आर्टिस्ट्स ऋषि राज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि रामगढ़ में भी काफी दिनों से लोगों के द्वारा इसकी मांग थी इसलिए दूसरा ब्रांच रामगढ़ शहर में आज के युवाओं एवं युवतियों के लिए की जा रही है अब उनको रांची जाकर टैटू बनवाने की आवश्यकता नहीं है अब रामगढ़ शहर में ही एथनिका टैटूज आर्टिस्ट ऋषि राज के द्वारा सभी तरह के टैटूज बनाई जाएगी ! मौके पर नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, जिला प्रधान सचिव अनुज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संजय बनारसी, अनुसूचित जाति महासभा जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, ओबीसी जिला कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी,अनुसूचित जाति महासभा नगर अध्यक्ष इंद्रजीत राम, नगर संगठन सचिव पंकज दांगी,नगर संगठन सहसचिव कैलाश रजक, नगर मीडिया प्रभारी मनीष गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी डब्ल्यू करमाली, बॉबी वर्मा मौजूद थे !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button