हेसला अखड़ा और चुम्बा में धूमधाम से मना करमा पर्व चुम्बा में व्रतियों द्वारा माथे पर थाली रखकर की करम डाल की पूजा
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी। हेसला के अखड़ा में आदिवासी समाज के द्वारा करम डाल स्थापित कर नाचते झूमते करमा पूजा पारंपरिक नियमों से किया गया। अवसर पर युवती, महिला, व्रर्तियों ने रंग बिरंगे पोशाक धारण कर मांदर के थाप पर करम के गीत गाए। साथ ही एक दूसरे को बधाई दिया। मौके पर समाजसेवी गंगा बेदिया समेत पहान, गोड़ाईत व ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं
चुंबा में व्रती युवतियो द्वारा माथे पर पूजन थाली रखकर करम डाल की पूजा की गयी. करमा पर्व को लेकर बड़काचुंबा, मंझलाचुंबा में काफी उत्साह देखा गया। यहां चांदनी चौक स्टार क्लब लुकैया समेत आस-पास के चौक चौराहों पर करम की डाली स्थापित कर युवतियों ने अपने माथे पर पूजन की थाली रखकर करम पूजा किया। दिनभर उपवास रखकर अपने भाइयों की रक्षा, समृद्धि, सुख, शांति के लिए उपासना की। फल, फूल, मिष्ठान, ठेकुआ अर्पित कर करमा माता से आशीष मांगा। अवसर पर निशा कुमारी, कोमल कुमारी, संजना कुमारी, पल्लवी कुमारी, चांद कुमारी, निधि कुमारी, खुशी कुमारी, सलोनी कुमारी, सुनीता देवी, लवली कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूपा कुमारी, गुड़िया कुमारी, दीपिका कुमारी, मेघा कुमारी, सृष्टि कुमारी, कनक, दिया, तपस्या, माही, रेखा, सनम, प्रियांशी, मंजू देवी, सुशीला देवी, किरण देवी, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, गुड़िया देवी, ललिता देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button