अर्जुन मुंडा को पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
पतरातू : बीते रविवार को पतरातू में पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के जनसमस्याओं पर परिचर्चा को पतरातू प्रखंड वर्किंग हॉल में में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पहुंचने पर आजसू पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष पतरातू निवासी नित्यानंद कुमार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। वही सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से नित्यानंद कुमार ने कहा कि पतरातु रांची मुख्य मार्ग पर अवस्थित पतरातू रेलवे क्रॉसिंग एंव पतरातू प्रखंड के पालू पंचायत अंतर्गत ग्राम टेरपा में ओवर ब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि पतरातू रेलवे क्रॉसिंग के सड़क पर वाहनों का आवाजाही बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण अधिकतम आबादी को आए दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण कई मरीजों ने दम तक तोड़ दिया है। ऐसे में उक्त सड़कों पर ओवर ब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि पतरातू प्रखंड अंतर्गत हफुआ पंचायत के इचापिरी ग्राम के गुलाची टोला में पूर्व विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय खैरा मांझी के परिजनों को उचित सम्मान दिलाने का काम किया जाए। जो आज भी भुखमरी की स्थिति में है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button