अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल पर सीएम बघेल बोले हटकर्मी छोड़ो काम पर लौटे फिर मुलाकात काम पर नहीं लौटने वालों पर गिरेगी गाज
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रोहित आजाद की रिपोर्ट
महंगाई भत्ता एवं भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी दो सितंबर के बाद काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कितने दिनों तक हड़ताल करेंगे, अब वापस आना चाहिए. 6 प्रतिशत डीए पहले ही बढ़ा चुके हैं. अधिकारी कर्मचारी हठधर्मिता छोड़ें और काम पर लौटे। आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारी दो सूत्री मांग महंगाई भत्ता एवं भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी किया जा चुका है. जो अधिकारी-कर्मचारी एक या दो सितंबर तक काम पर लौट जाते हैं, उनका अवकाश स्वीकृत किया जाएगा, और उनका भुगतान किया जाएगा।
सीएम बघेल ने कहा, मेरे से मिलने के बाद ही कर्मचारी हड़ताल पर गए. काम में लौटेंगे तो अधिकारियों से मुलाकात कर लूंगा. जो काम पर लौटेंगे उस पर कार्रवाई नहीं होगी. अगर जो अधिकारी-कर्मचारी नहीं लौटेंगे उस पर 2 तारीख के बाद कार्रवाई की जाएगी.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button