अनंदिता स्पॉन्ज आयरन फैक्ट्री के मजदूर हैं न्यूनतम मजदूरी से वंचित
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि पूरे देश के जितने भी मजदूर हैं उन सभी को न्यूनतम मजदूरी मिल सके। लेकिन हजारीबाग जिले के डाड़ी प्रखंड स्थित आनंदिता फैक्ट्री के मजदूर पिछले कई वर्षों से न्यूनतम मजदूरी से वंचित हैं। इसे लेकर फैक्ट्री प्रबंधन के साथ डाड़ी भाग एक के जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह के द्वारा मजदूरों की तकलीफों को दूर करने के लिए प्रबंधन से मुलाकात की। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कई बार आश्वासन भी दिया गया, लेकिन उस आश्वासन के अनुसार मजदूरों को अब तक न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर रामगढ़ में आए हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा को ज्ञापन सौंपते हुए उन मजदूरों को न्याय दिलाने की मांग की गई है।
सर्वेश सिंह ने बताया कि इस दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर मजदूरों के हित के लिए उन्हें न्यूनतम मजदूरी दिलाने आश्वासन दिया है। जयंत सिंहा ने कहा कि उनके क्षेत्र के किसी भी मजदूर शोषित और वंचितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के समय कई मजदूर भी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button