सांसद जयंत सिन्हा जी स्वयं एक खेल प्रेमी हैं, उनका मानना है कि खेल शरीर के साथ मन और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ज़रूरी
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
श्री जयंत सिन्हा जी टाटा स्टील समेत अन्य संस्थाओं से बात कर रहे हैं कि वे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल प्रशिक्षण के लिए रूपरेखा तैयार करें। इससे खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के लिए बेहतर ट्रेनिंग मिल सकेगी। उनका प्रयास राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलवाना है और वे इस दिशा में हर कदम उठा रहे हैं।
सांसद जयंत सिन्हा जी स्वयं एक खेल प्रेमी हैं। उनका मानना है कि खेल शरीर के साथ मन और मस्तिष्क के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ज़रूरी है। वे अक्सर क्षेत्र के दौरे के बीच मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट व फुटबॉल खेलते हैं। इसलिए वे भलीभांति जानते हैं कि खिलाड़ियों की क्या आवश्यकताएं हैं और उन्हें पूरा करने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं।
श्री जयंत सिन्हा जी ने कहा कि ‘अमृत ट्रॉफी’ फुटबॉल टूर्नामेंट क्षेत्र के युवाओं को समर्पित है। हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में फुटबॉल को लेकर युवाओं में जुनून है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से मेरा प्रयास खिलाड़ियों की प्रतिभा को बेहतर मंच दिलवाना है। जब 9 से 10 हज़ार खिलाड़ी क्षेत्र के मैदानों में उतरकर खेलेंगे तो झारखण्ड समेत पूरे देश का ध्यान हमारे क्षेत्र की ओर आकर्षित होगा। मुझे विश्वास है कि यह टूर्नामेंट प्रतिभावान खिलाड़ियों का खेल के क्षेत्र में भविष्य बेहतर बनाएगा। मा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम आगे भी ऐसे आयोजनों से खेल को बढ़ावा देते रहेंगे। मैं इस टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
प्रेस कांफ्रेंस में मंच पर महामंत्री रंजन फौजी,रामगढ़ विधानसभा प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष दीनदयाल कुमार,जिला मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,दिनेश प्रसाद,रविंद्र शर्मा, नीरज प्रताप सिंह,धीरज साहू इत्यादि लोग उपस्थित थें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button