रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक गिद्दी में संपन्न मोर्चा का स्थापना दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक गिद्दी ए रेलवे साइडिंग स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता राजेश बेदिया ने किया जबकि संचालन बहादुर मुर्मू द्वारा किया गया. बैठक में मुख्यरूप से मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू उपस्थित थे.श्री गंझू ने बताया कि बैठक में मुख्यरूप से रैविमो का स्थापना दिवस इस बार धूमधाम के साथ मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.बैठक में सभी कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र से सैंकड़ों की संख्या में विस्थापितों को स्थापना दिवस पर शामिल कराने का दिशा निर्देश दिया गया है.केंद्रीय कमिटी द्वारा अरगड्डा क्षेत्र से भी अनेक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सैकड़ों की संख्या में विस्थापितों को शामिल कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू ने आगामी 21 सितंबर को रांची में होनेवाले स्थापना दिवस पर अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.बैठक में प्रकाश महली, पप्पू सिंह, सुनील गंझू, रमेश गंझू, गुलेश्वर महली, शंकर करमाली, बासो गंझू, मैनेजर मांझी, विनोद मुंडा, चारो मांझी, सोना मांझी, प्रकाश मांझी, छोटेलाल मांझी, पन्ना लाल मांझी, सुनील हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button