भूली क्वार्टर में भगवान श्री गणेश पंडाल में पधारे बच्चे, युवा, बुजुर्ग जुटे आराधना में
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी। महादेव के पुत्र मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की पूजा सिरका भूली क्वार्टर स्थित भव्य पंडाल में भक्तों ने बुधवार को हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ किया। पंडाल में पधारे भगवान को नगर के बच्चे, युवा, बुजुर्ग सबों ने मिलकर ब्राह्मण द्वारा वेद उच्चारण के बीच विधिवत पूजन किया। भगवान की आराधना में भक्तों ने लड्डू, मोदक, फल, फूल, बेलपत्र, दूध, दही अर्पित कर पूरे परिवार और पुरे क्षेत्र की सुख, शांति समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्षो से भगवान श्री गणेश की पूजा इस नगर में हो रही है। भगवान श्री गणेश की पूजा से अलौकिक सुख,शांति का अनुभव होता है। भगवान सबका भला करते हैं। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष बीगन उरांव, सचिव किशोर भुईया, सह सचिव सीकू मुंडा, कोषाध्यक्ष शांति देवी, सदस्य राजेश, लक्ष्मण, चंदन, अभिषेक, सोमा, महावीर भुइयां समेत कई युवा, बुजुर्ग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button