कनकी पंचायत में स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :डाड़ी प्रखंड के कनकी पंचायत के वार्ड 4 एवं 5 में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए अपने मुहल्ले , गांव को साफ रखने के लिए कहा गया.ग्रामीणों को समझाया गया कि जो घरों का गंदा पानी नाली के जरिए, सड़को पर बहाते हे, उनमें जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पन सोखा बनाने की अपील की गई. साथ ही इस पर एक बैठक बगिया टोला में की गयी, और लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही जनसमस्यो को लेकर जनता के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा जनसावंद की गई.जिससे आपसी सहमति एवं सलाह से समस्या का उचित समाधान निकाला जा सके।बैठक में कनकी पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, पंसस प्रतिनिधि देवासी महतो,उप मुखिया पिंटू साव, चंदन यादव, बुधन साव , तुलेश्वर साव, धनराज यादव,गोविंद साव, सरजू साव ,टिकेंद्र दास, सुरेश साव, महेंद्र साव, मनोज यादव, रंजित यादव, ब्रह्मदेव यादव, रूपलाल साव अन्य बुद्धिजीवी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button