पोस्ट ऑफिस हनुमान मंदिर में हर मंगलवार जुटती है हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
बताते चलें कि पतरातू प्रखंड के पोस्ट ऑफिस हनुमान मंदिर में प्रत्येक मंगलवार हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों की मौजूदगी एवं उनकी पूजा-अर्चना से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है। हजारों की संख्या में जुटे सनातनी श्रद्धालु पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हर आने वाले दिनों में सनातनी श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस निमित्त हनुमान चालीसा के पाठ में जुटे सनातनी श्रद्धालुओं में महिला बच्चे एवं वृद्ध मौजूद रहते हैं तथा पूरा क्षेत्र जय श्री राम के नारों से गूंज उठता है। हनुमान चालीसा पाठ में मुख्य रूप से राहुल रंजन धर्मेंद्र सिंह बॉबी दत्ता वापी मुखर्जी नंद किशोर महतो अमित कुमार गोविंद राय राजेश पाठक रणजीत तिवारी राजू कुमार नीरज कुमार चंदन कुमार नीरज मोदी एवं निर्मल जैन सहित हजारों की संख्या में वृद्ध, महिला एवं बच्चे शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button