चांपा के रेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की बैठक के बाद मीडिया से हुई वार्ता लाब
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रोहित कुमार आजाद की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा के चांपा। जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक चांपा रेस्ट हाउस में हुई, जिसमें महंगाई के खिलाफ उग्र आंदोलन करने व दिल्ली जाने की योजना बैठक में बनी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चलेश्वर चंद्राकर मौजूद थे।
चौलेश्वर चंद्राकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है। इतिहास में पहली बार खाद्य सामग्री पर जीएसटी लगाया गया है, जिसके चलते देश की जनता महंगाई की आग से जुलस रही है। इसके खिलाफ खिलाफ कांग्रेस लगातार विभिन्न माध्यमों से केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही है। उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों का कायाकल्प किया जा रहा है। गौठान समितियों को भी सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने शराबबंदी के सवाल पर कहा की राज्य सरकार अपनी सभी घोषणा पत्र को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। बहुत सारे वादे पूरे भी हुए हैं। आज प्रदेश का हर वर्ग भूपेश बघेल के कामकाज से खुश है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी और रिक्त पदों और भक्त भर्ती के संबंध में कहा कि सरकार पीएससी, शिक्षाकर्मी सहित विभिन्न विभागों में भर्ती कराई है। आगे भी रोजगार की दिशा में सरकार उचित कदम उठा रही है।इस दौरान भविष्य चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार देवांगन, गजेंद्र देवांगन, हसन कुरेशी, निखिल राठोर, राजेश देवांगन, जिले के ब्लॉक अध्यक्ष एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button