साइबर सेल की जागरूकता हेतु मीटिंग की आयोजन की चेंबर ऑफ कॉमर्स चांपा के द्वारा पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
जांजगीर-चांपा ब्यूरो रोहित आजाद की रिपोर्ट
आज की इस दौर में इंटरनेट और स्मार्ट फोन में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने समाज में चिंता पैदा कर दिया है। क्योंकि साइबर ठगों के जाल में बैंक मैनजर और शिक्षक तक फंस जा रहे हैं, फिर आम लोगांं की तो बात ही क्या है। इसी साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चांपा एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहर के हॉटल सुमित इन में एक कार्यशाल आयोजित हुई।
इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिले के एसपी विजय अग्रवाल थे। एसपी ने साइबर क्राइम से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया। उन्होंने कई उदाहरण भी दिए। आखिरकार उन्होंने खासकर बैंक अकाउंट, एटीएम पिन, या फिर कोई ओटीपी के संबंध में विशेष सावधानी जरूरी है। अन्य लोगों के साथ बैंक अकाउंट, ओटीपी हरगिस शेयर न करें। उनके अलावा साइबर एक्सपर्ट ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन’ करते समय एवं सोशल मीडिया अकाउंट चलाते वक्त हैक होने पर साइबर ठगी से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। आपकों बता दें कि जिले में भी साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में खासकर घर महिलाओं को ये सचेत करे कि अंजान लोगों के किसी भी प्रलोभन व जालसाजी में न फंसे और अपना अकाउंट या ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। । इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अलावा चेंबर्स चांपा के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
द चेंज न्यूज रोहित आज़ाद की रिपोर्ट जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button