कोतो पंचायत में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का हुआ भव्य स्वागत
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत के दाड़ीडीह, साहितांड, तिलैयातांड मैदान में युवा स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह के सम्मानित सांसद सह आजसू पार्टी के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष *चंद्रप्रकाश चौधरी* जी शामिल हुए। विशिष्ट रूप से आजसू पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी *रोशनलाल चौधरी* उपस्थित रहे। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवम रोशनलाल चौधरी का स्वागत स्थानीय ग्रामिणो ने अत्यन्त भव्य तरीके से किया। *ढोल नगाड़ों और झारखंडी रीति रिवाजों के साथ किए गए स्वागत* में स्थानीय ग्रामीणों ने अतिथियों का दिल जीत लिया। फाइनल मैच के मुकाबले में पुरुष वर्ग में – पतरातू हनमानगढ़ी की टीम विजेता व सदमा ओरमांझी की टीम उपविहेता रही। वहीं महिला वर्ग में – बरघुटवा की टीम विजेता व बिचा की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी धनेश्वर महतो व संचालन ब्रजेश सिंह ने किया। समारोहपूर्वक हुए फाइनल मैच में भारी बारिश में भी उपस्थित हज़ारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की फुटबॉल के खेल में गांव की मिट्टी की खुशबू बसती है। क्षेत्र के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हूँ।वहीं विशिष्ट रूप से उपस्थित रोशलाल चौधरी ने कहा की यहां के युवा खेल के क्षेत्र में काफ़ी प्रतिभावान हैं। हर युवा में खेल के प्रति एक अलग ही जूनून है, इस जुनून को अवसर में बदलिए। खेल के क्षेत्र में क्षेत्र और झारखंड का नाम रोशन होगा। दोनों अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम कहा की खेल के क्षेत्र में जो भी जरूरत पड़े वे उन्हे सहयोग करने को तत्पर हैं। कार्यक्रम के दौरान आजसू केन्द्रीय सचिव विजय साहु, जिला परिषद् सदस्य राजाराम प्रजापति, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, हररत्नम साहू, मुखिया निधि सिंह, ननकी सिंह, रामेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, फुलचंद महतो, रघुबीर महतो, अशोक पाठक, नित्यानंद कुमार, मुखिया किशोर कुमार महतो, विश्वरंजन सिन्हा, छोटू करमाली, लक्ष्मीकांत महतो, उज्ज्वल कुमार, सरिता देवी इत्यादि लोग उपास्थित रहे।
वहीं मैच के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष धनेश्वर महतो, सचिव गोविंद महतो, कोषाध्यक्ष संदीप उरांव एवम कुलदीप महतो, उपाध्यक्ष दिलीप महतो सहित गंगाधर महतो, सहदेव उरांव, वीणा कुमारी, शंकर महतो, सांवरी देवी, सरिता देवी, शिवलाल महतो, शिवनाथ महतो, बिगल महली, रंजीत उरांव, रवि गुड़िया आदि का योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button