
पुलिस प्रशासन को मिली बड़ी सफलता,मारपीट कर रहे दो युवकों की तलाशी के बाद पिस्टल के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद भेजे गए जेल
झारखण्ड ब्यूरो उमेश सिन्हा
मंगलवार 28 दिसंबर को समय करीब संध्या 6.10 बजे भुरकुंडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहें हैं। इस संबंध में एस डी पी ओ विरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवायी हेतू वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए संध्यागस्ती दल सौन्दा बगीचा, भुरकुण्डा के पास पहुँचे तो देखें कि दो व्यक्ति एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट रहें है तथा हुंडई कार में बल पूर्वक बैठा रहें हैं। तत्पश्चात् दोनों व्यक्ति एवं पीड़ित व्यक्ति तीनों को कार से उतार कर तलाशी किया गया तो एक व्यक्ति के पास जिसका नाम रहमान खान है से हथियार तथा मैगजीन में लोड तीन जिन्दा गोली बरामद किया गया। नाम-पता पुछने पर दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम- रघुनाथ करमाली, पे०-बाटेश्वर करमाली, सा०-निम्मी, पंचायत पाली, थाना-भदानीनगर ओ०पी० पता बताया।
बरामद हथियार एवं गोली के संबंध में लाईसेंस की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् बरामद हथियार एवं गोली तथा गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को थाना लाया गया तथा आवेदन (पीडित) के लिखित आवेदन के आधार पर पतरातु (भु0) थाना काण्ड सं0 / 2022 दिनांक 26/12/2022 धारा- U/S-341/323/324/307/504/506/34 अंकित किया गया। इनके द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में आवेदक को मारपीट करने एवं अवैध हथियार एवं गोली रखने की बात को स्वीकार किया है। इन दोनों के पास से सिल्वर रंग का चमकदार पिस्टल, पिस्टल के मैगजीन में तीन जिंदा गोली जिसके पेढे पर 7.65 KF लिखा हुआ
विवो कंपनी का दो, आईटेल कंपनी का एक तथा सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल तथा सिल्वर रंग का हिलाई कार बरामद किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button