बलकुदरा में कई महीनो से चापानल खराब पड़े,ग्रामीणों द्वारा सूचना लगातार दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला सचिव नन्दकिशोर मुंडा को भी दी जा रही थी
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
पतरातू प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बलकुदरा में कई महीनो से चापानल खराब पड़े थे। जिसकी मरमत के लिए ग्रामीणों द्वारा सूचना लगातार दुर्गा सोरेन सेना रामगढ़ जिला सचिव नन्दकिशोर मुंडा को भी दी जा रही थी । इन खराब चापानलों को रवि मुंडा,रमेश मुंडा,और अनुज मुंडा के घर के समीप खराब पड़े सहित अन्य चापानलों को बलकुदरा पंचायत समिति सदस्य राजू मुंडा के उपस्थिति में पी एच डी विभाग से आए मिस्त्री बैजनाथ बेदिया ,रवि बेदिया, और चन्दरु उरांव के द्वारा मरम्मत कर ठीक कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button