![](https://thechangenews.com/r3e/uploads/2022/08/IMG-20220825-WA0005.jpg)
कुत्ते के झुंड सड़कों में रहने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
झारखण्ड ब्यूरो/उमेश सिन्हा
पतरातू:पतरातू व आसपास क्षेत्रों में छोड़े गए सैकड़ों आवारा कुते। जिससे ब्लॉक मोड़ मेन रोड व आसपास क्षेत्रों में झुंड में कुत्ते की कुत्ते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इन कुत्तों को रामगढ़ से पकड़ कर गाड़ियों में लादकर रामगढ़ से पतरातु लाकर छोड़ दिया गया है। कुत्ते के झुंड सड़कों में रहने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।भीड़ भाड वाले जगहों में कुत्तों का झुंड देख लोग डर व सहम जा रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button