
गिद्दी सी से नया मोड़ मुख्य सड़क जीर्णोद्धार का रास्ता हुआ साफ़ सीसीएल से मिला एनओसी
राज्य ब्यूरो रिर्पोट झारखंड /उमेश सिन्हा
गिद्दी : सीसीएल अधीनस्थ नया मोड़ से गिद्दी सी मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार के लिए मुख्य कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग रामगढ़ द्वारा सीसीएल से कार्य कराने हेतु एनओसी की मांग आवेदन देकर की गयी थी.सीसीएल कुजू द्वारा उक्त पथ का जीर्णोद्धार के लिए डाड़ी भाग एक के जिला पार्षद सर्वेश कुमार सिंह को एनओसी निर्गत कराई गयी है.जिससे अब नया मोड़ से गिद्दी सी सड़क जीर्णोद्धार कराने का रास्ता साफ हो गया है.विदित हो कि उक्त पथ सीसीएल द्वारा अधीनस्थ है.उसका क्लियरेंस अतिआवश्यक था.जिसे समय रहते प्राप्त कर लिया गया है.उक्त सड़क के जीर्णोद्धार से टुटी सड़क और आएदिन होनेवाले होनेवाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सकेगा.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button