अपने साथी विधायकों के रिहा होने पर सैंकड़ों समर्थकों के साथ स्वागत करने पहुंचे डॉ. इरफान अंसारी
झारखण्ड ब्यूरो /दशरथ विश्वकर्मा
आज खिजरी विधायक राजेश कच्छप एवं कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी के रिहा होने पर सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ. इरफान अंसारी के साथ कोलकाता में स्वागत किया।
मौके पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि पिछले दिनों काफी दुखद घटना हम तीनों विधायकों के साथ घटी।
गलतफहमी और कुछ शातिर लोगों की साजिश ने हमे काफी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सच धीरे धीरे सामने आ रहा है। हमलोग आदिवासी दिवस के अवसर पर साड़ी खरीदने जा रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने साजिशन कुछ और ही मुद्दा बना दिया।
इस घटना ने हमारे जीवन मे भूचाल ला दिया। हम और हमारे परिवारजन बिना किसी कारण के इन दिनों काफी दुख में जिए। उपर वाले के आशीर्वाद से हम सभी झूठ के किलों को ध्वस्त कर और मजबूती से आगे आ रहे हैं। आम जनता और कार्यकर्ताओं के प्यार और विश्वास हमे शक्ति मिलती है।
स्वागत करने वालों में खिजरी विधानसभा क्षेत्र के परमेश्वर सिंह, माधो कच्छप, सुनील उराँव, रंजन यादव, पिकलू चटर्जी, जामताड़ा से इमरान अंसारी, विनोद छत्रिय एवं सिमडेगा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button