डीएवी स्कुल में अक्षय ऊर्जा दिवस पर इंटर हॉउस कविता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी :डीएवी गिद्दी ए में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती सह अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर इंटर हाउस कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के चारो हाउस के जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने अपने कविता के माध्यम से सम सामयिक विषयों को अत्यंत ही लुभावने अंदाज में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं सारे शिक्षक- शिक्षिकाओं ने स्व.राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन के गंभीर संकट से गुजर रहा है, जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। हम सभी अपनी ऊर्जा की जरूरतों के लिए परंपरागत स्त्रोतों पर ही निर्भर है। हमें अपनी धरती को पर्यावरण असंतुलन से बचाना है तथा अपनी भावी पीढ़ी के लिए ऊर्जा के स्त्रोत को बचाकर रखना है. हम सभी को नए विकल्पों को तलाशना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा और अन्य नए ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से अपनी जरूरतों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन सांप्रदायिक सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रिमिषा(12अ) अंकिता (10बी)और नसीम(12बी) ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में साक्षी (8अ), अदिति(5अ) और वैभव (7अ) क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल हुए। समस्त कार्यक्रम का संचालन सीसीए विभाग के द्वारा किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button