
पतरातू नलकारी नदी के तेज बहाव में 2 आल्टो कार 5 व्यक्ति बहे , दो लाश बरामद
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा पतरातू : पूरे झारखण्ड के साथ साथ पतरातू क्षेत्र में हो रही दो दिनों की लगातार बारिश से क्षेत्र के नदियों में काफी उफान देखा जा सकता है। क्षेत्र के हरिहर पुर पँचायत पतरातू डैम के सटे नलकारी नदी में एक चार पहिया गाड़ी एक दो पहिया गाड़ी के साथ छ से सात व्यक्ति के बहाव में डूब जाने की खबर है। पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार के अनुसार शुक्रवार शाम एक आल्टो गाड़ी एवं एक दो पहिया गाड़ी के साथ कुछ लोग हरिहर पुर पँचायत को जोड़ने वाली नलकारी नदी के एक छोटे से पुल के करीब बिल्कुल नदी के सामने कुछ लोग घूमने आए थे। शाम करीब पांच से छ बजे के करीब बारिश होने के कारण पहाड़ो से अचानक आए पानी के बहाव में वे लोग संभल न सके। और तेज पानी के बहाव में गाड़ी के साथ डूब गए। जानकारी देते हुए पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि अब तक राहत कार्य के द्वारा प्रशासन को एक आल्टो कार jh-01N-5746 क्षतिग्रस्त हालत में नदी बहाव में तथा दो सव मिली है। जिसमे एक महिला तथा एक पुरुष है। पुलिस द्वारा शिनाख्त करने पर पता चला महिला का नाम स्मृति सिंह तथा पुरुष का नाम सुमित कुमार है। दोनों गोंदा कांके राँची के रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। तथा स्थानीय लोगो के सूचना के अनुसार अब तक पुलिस द्वारा राहत कार्य जारी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button