कोतो में मुखिया निधि सिंह के आग्रह पर पीवीयूएन ने लगाया चिकित्सा जांच शिविर
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
ग्राम पंचायत कोतो में मुखिया निधि सिंह के आग्रह पर पीवीययूएन प्रबंधन द्वारा निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज ग्राम शाहीटाड में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें चार डाक्टर की टीम उपस्थित हुए। सभी तरह की जांच ईलाज व दवा की समुचित व्यवस्था की गयी है। मुखिया निधि सिंह ने कहा कि पीवीयूएन प्रबंधन के द्वारा यह कार्यक्रम वर्षों से चलाया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों को ग्राम में ही ईलाज जांच व दवा की समुचित व्यवस्था मिलती है इस कार्य के साथ साथ अनेकों जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। मै पीवीयूएन प्रबंधन से जनहित में जो मेरे द्वारा सड़क, पुलिया, डीप बोरिंग, विवाह भवन व श्मशानघाट पर शेड के लिए अनुशंसा कर पत्र भेजा गया है। मुखिया निधि सिंह ने पीवीयूएनएल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट करते हुए लंबित विकास कार्यों को जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया है। चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ तौहीद अहमद, डाॅ सुजाता कुमारी, डाॅ शवेता कुमारी, डाॅ तुषार सिद्धार्थ, रोहित कुमार, गौतम महतो, मुक्ता कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, वार्ड सदस्य संदीप ऊरांव, सुस्मा उरांव, मनमती देवी आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button