तमनार के कई गांव में कराया गया संपूर्ण वंदे मातरम के गायन
रायगढ़ ब्यूरो पीयूष पटनायक की रिपोर्ट
संस्कार भारती के आह्वान और स्वाधीनता दिवस पावन पर्व पर सुबह 6:30 बजे रायगढ़ जिले के कई गांव मे संपूर्ण वंदे मातरम गौरव गान का आयोजन किया गया जिसको जिले के कई संस्थाओं ने सराहा और अंगीकृत करते हुए उसका गायन किया। ज्ञातव्य हो कि इस भव्य आयोजन की सफलता के लिए पूर्व से ही तैयारियां जोरों पर थी सभी जगह सम्पूर्ण वन्देमातरम के ऑडियो और पत्रक भेज कर अभ्यास कराया गया था।कार्यक्रम के दौरान वन्देमातरम गायन के उद्देश्यों को लोगो तक पहुंचाया गया,भारत माता के प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर वन्देमातरम गायन किया गया जिसमे तमनार के डोलेसरा, टाँगर घाट,बुढ़िया,गोढ़ी,गारे,बासनपाली,लमदरहा,गांव के ग्रामीणों और स्कूलों में गायन कराया गया।कार्यक्रम को सफल कराने में सुधा देवांगन, सुभदा तामस्कर,अरविंद सोनी,आशा मेहर,अजय पटनायक,तेजराम नायक,हरेंद्र डनसेना ,गुलशन खम्हारी, पुष्पा पटनायाक, पुरुषोत्तम गुप्ता, माधुरी त्रिपाठी,डॉ दिलीप गुप्ता,कमलेश देवता,तरुण थवाईत,पदुमलाल राठिया,इंदु साहू,प्रीति रात्रे,सुखदेव राठिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button