राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के 11 सदस्यीय डेलिगेशन ने किया रामगढ़ जिले का भ्रमन
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
रामगढ़: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली के 11 सदस्यीय डेलिगेशन ने बुधवार को रामगढ़ जिले का भ्रमण किया इस दौरान माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग जस्टिस अरुण मिश्रा एवं उनकी पत्नी, माननीय सदस्य जस्टिस महेश मित्तल कुमार, माननीय सदस्य डॉ ज्ञानेश्वर मनोहर मुले, माननीय सदस्य श्री राजीव जैन, सेक्रेटरी जेनरल श्री देवेंद्र कुमार सिंह, डायरेक्टर जनरल (इन्वेस्टिगेशन) श्री मनोज यादव, रजिस्ट्रार (लॉ) श्री सूरजीत डे, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री हरीश चंद्र चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने रामगढ़ जिले के दौरे के दौरान सबसे पूर्व पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिजॉर्ट का भ्रमण किया जिसके उपरांत उन्होंने रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड में रजरप्पा का भ्रमण किया। इस दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे ने उनका स्वागत किया। मौके पर उन्होंने मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button