इंटरनेशनल साइक्लिस्ट सह माउंटेनर मो. अकरम आजादी के जश्न मानने को लगाए रांची से रामगढ़ तक की दौड़

झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा

आजादी के अमृत महोत्सव पर रांची से लेकर रामगढ़ तक अल्ट्रा मैराथन दौड़ का आयोजन सोमवार को किया गया। इंटरनेशनल साइक्लिस्ट सह माउंटेनर मो. अकरम 51 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेकर रांची से लेकर रामगढ़ तक की दौड़ लगाएं। मो. अकरम के साथ साइकिल दोस्त के 25 साइक्लिस्ट भी 75 किलोमीटर की साइक्लिंग करते हुए रामगढ़ पहुंचे। प्रेस क्लब रामगढ़ और सिटीजन फाउंडेशन रांची के अलावा साइकिल दोस्त, कॉफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज के अलावा आजादी @75 के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया।

–रांची में हुआ फ्लैग ऑफ, झारखंड में हुआ भव्य स्वागत–

कार्यक्रम की शुरूआत रांची से की गई। झारखंड सरकार के सचिव केके सोन, रांची डीआईजी अनिश गुप्ता के अलावा एसडीएफसी के प्रोजेक्ट हेड रीतेश सिन्हा ने रांची से फ्लैग ऑफ करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रांची से दौड़ शुरू होने के बाद चंदवे में साईं नाथ यूनिवर्सिटी में भी इस अल्ट्रा मैराथन दौड़ का स्वागत विश्वविद्यालय के चांसलर एसपी अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। वहां से मैराथन ओरमांझी होते हुए चुटूपालू घाटी में पहुंची। यहां भी नानक ढ़ाबा की ओर से दौड़ का स्वागत किया गया।

–रामगढ़ टायर मोड़ से लेकर सुभाष चौक तक दौड़े रामगढ़ के लोग

रामगढ़ टायर मोड़ में वेस्ट बोकारो से आए फेंसिंग टीम के युवा एथलिटों के साथ प्रेस क्लब रामगढ़ की पूरी टीम ने इस दौड़ का स्वागत किया। टायर मोड़ से अंतिम दौड़ का आयोजन हुआ। वेस्ट बोकारो से दिनेश कुमार के नेतृत्व में आई युवा खिलाड़ियों की टीम शहर के सुभाष चौक तक दौड़ लगाई। सुभाष चौक में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के बाद दौड़ का समापन किया गया।

—वत्सल ऑटो व्हील की टीम ने किया स्वागत—

अल्ट्रा मैराथन की टीम का स्वागत टायर मोड़ में वत्सल ऑटो व्हील के वत्सल ह्युंडई में किया गया। कंपनी के सीएमडी दिनेश पोद्दार, निदेशक वत्सल पोद्दार, विवेक पोद्दार, राजेश अग्रवाल, सीनियर जीएम आदित्य कुणाल के अलावा अन्य लोग इसमें शामिल थे।

—पीसीआर में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अल्ट्रा मैराथन की टीम के लिए प्रेस क्लब रामगढ़ परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य धावक मो अकरम ने कहा कि हौसले से हर दूरी कम हो जाती है। जिस उत्साह से रामगढ़ के लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया है। अगले साल वे 75 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे पाने में जुट जाने का आह्वान किया।

–सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन–

यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर सिटीजन फाउंडेशन के सीईओ गणेश रेड्डी ने इस सफल आयोजन के लिए प्रेस क्लब की टीम का अभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय में और भी बड़े कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित किये जाएंगे। सीआईआई झारखंड हेड प्रभात कुमार ने भी मो. अकरम के साथ रामगढ़ के युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। साइकिल दोस्त के अशोक अग्रवाल, सुमन सुदंर प्रसाद, हेमंत झा, श्रवण गोयल, डॉ राकेश, पंकज कुमार, गणेश रेड्डी, रोहित मित्रा, संतोष कुमार, अमनदीप सिंह, राजीव टक, निशा आदि को क्लब की ओर से साइकिल उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में सिटीजन फोरम के अमित श्रीवास्तव, प्रिया बारला, सजल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



जवाब जरूर दे 

सरकार के नये यातायात नियमों से आप क्या है ? जवाब जरूर दे ,

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.