
झाकोमयु क्षेत्रीय कमिटी की बैठक रैविमो कार्यालय गिद्दी ए में संपन्न ,मजदूरों की समस्या का समाधान करे यूनियन:सेनाथ गंझू
झारखण्ड ब्यूरो/ उमेश सिन्हा
गिद्दी: अरगड्डा क्षेत्र झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन क्षेत्रीय कमिटी की बैठक रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय रेलवे साइडिंग गिद्दी ए में संपन्न हुई.जिसकी अध्यक्षता कुंवर महतो ने और संचालन मुस्तफा खान द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से जेसीएमयू के जोनल उपाध्यक्ष सैनाथ गंझू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. श्री गंझू द्वारा संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता बढ़ाने की बात कही गयी.साथ ही सभी शाखा के अध्यक्ष और सचिव द्वारा सदस्यता रसीद का रिपोर्ट पेश किया गया. सेनाथ गंझू द्वारा सदस्य्ता बढ़ाने और समय समय इसी तरह बैठक कर मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए आपस में विचार विमर्श करने का दिशा निर्देश दिया गया.किसी भी मजदूरों का किसी भी प्रकार की समस्या यथाशीघ्र समाधान करने पर बल दिया गया.बैठक में प्रकाश महली, आशीष करमाली,सुनील गंझू, बहादुर मुर्मू, महबूब आलम, पवन बेसरा, मनोज टुड्डू, नन्द किशोर महतो बिनय राम,खैटा कुमार, भुनेश्वर महतो, त्रिवेणी प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button