पतरातू प्रखंड में मोहर्रम का जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाला गया
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
मंगलवार शाम को मोहर्रम का जुलूस पतरातू प्रखंड के विभिन्न गांव से होते हुए भुरकुंडा बाजार पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी जयनगर उच्चरिंगा हफुवा पलानी से जुलूस निकालकर लोग हाथों में भाला बरछी तलवार लिए हुए जुलूस इन जुलूसों में शामिल हुए। सभी काले वस्त्र पहने हुए हाथों में लाठी डंडा भाला लिए हुए जुलूस में नारे लगाते रहे। जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयों ने हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाते हुए विभिन्न प्रकार के ताजिया बनाकर इस जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं हाय हसन हाय हुसैन के नारों के साथ जुलूस अपने विभिन्न गंतव्य तक पहुंची। अखाड़ों में पहुंचकर अलग-अलग गांव से आए जुलूसों ने अपने करतब दिखाए जिन्हें कमेटी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जुलूस में सबसे खास बात यह देखा गया कि अपने झंडों के साथ मुस्लिम भाइयों ने भारतीय तिरंगा को भी पूरी शिद्दत और शान के साथ लहराते हुए अपने देश के प्रति आस्था दिखाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button