अगस्त क्रांति दिवस पर मासस ने किया सेमीनार का आयोजन ,मोदी हटाओ, संविधान बचाओ:राजेंद्र-आर डी
झारखण्ड ब्यूरो /उमेश सिन्हा
गिद्दी :मार्क्सवादी समन्वय समिति के तत्वावधान में गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में अगस्त क्रांति के अवसर पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने किया.सेमीनार को संबोधित करते हुए राजेंद्र गोप ने कहा कि भारत में एक समय ईस्ट इण्डिया कम्पनी के आगमन से इण्डिया 200साल तक गुलाम रहा.और आज बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में आ रही है.जिससे भारत की संप्रभुता खतरे में पड़ गयी है.मोदी सरकार की नीति सिर्फ इनकी सेवा करने में लगी है.और निजी कंपनियों को बढ़ावा देने में लगी है.वहीं आर डी मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक कंपनियों को घाटे में दिखलाकर कौड़ी के भाव में बेचने में लगी है.दाम कानूनों में संसोधन कर इनको वित्तीय सहायता पहुंचाई जा रही है .इसलिए मासस ने नारा दिया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोडो, मोदी हटाओ, संविधान बचाओ का नारा मासस द्वारा दिया गया है.भारत में नई जनक्रांति के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया.सेमिनार को राजेंद्र गोप, आर डी मांझी अमृत राणा, शहीद अंसारी ने संबोधित किया.जबकि तुलसीदास मांझी, राजकुमार लाल, रामु सिंह, देवनारायण गोप, हरी प्रसाद, सोहनलाल हांसदा गोपाल राम, रामकिसुन रजवार, प्रभु गोप, तपेश्वर करमाली, नाथा रजवार,चमन गंझू, विनय सोरेन, प्रकाश टुड्डू, महाबीर मरांडी, सुरेश मुर्मू,सोना राम, रामकिसुन मुर्मू, रस्का मांझी आदि लोग उपस्थित थे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button